RGA न्यूज: आग लगने से किसानों को नुकसान

RGA न्यूज: अमरोहा रूखाली 

जयतौली गांव में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। जिसमें भूसे और उपलों के बिटोरे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों को आग से हजारों का नुकसान हुआ है। 

 शनिवार को गांव जयतौली में करीब 4 बजे अचानक एक बिटोरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पास के बिटोरों ने भी आग पकड़ ली। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। गजरौला फायर स्टेशन को फोन से सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं, तब तक बिटोरे जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने से शेरा का एक भूस का बोंगा, एक बिटोरा, संजय का एक बोंगा और एक बिटोरा, मदन का एक बोंगा और एक बिटोरा, चेतराम का एक बोंगा और एक बिटोरा, राजाराम, गुड्डू रामवीर, रघुनाथ, रघुवीर, जगजीवन, मंगली, लोकेश, बबीता, मानसिंह, मनोज का एक बोंगा और एक बिटोरा आग लगने से राख हो गया। इससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.