नेपियर के मेयर ने उठाए सवाल, कहा- भारत में ऐसा होता तो मैदान छोड़ देते

Praveen Upadhayay's picture

RGA News Up

नेपियर के मेयर बिल डाल्टन ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को इतना मजबूत होना चाहिए कि आंख में सूरज की रोशनी कुछ हद तक बर्दाश्त कर सकें। उन्होंने यह भी सवाल दागा कि अगर यही हालात भारत में होते तो क्या खिलाड़ी मैदान छोड़ देते।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में डूबते सूरज की रोशनी से बाधा पड़ने के कारण खेल करीब आधा घंटा रोकना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ था। 

डाल्टन ने 'स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड से कहा, ''क्या भारत में भी ऐसी स्थिति पैदा होती तो वे मैदान छोड़ देते।'' उन्होंने कहा, ''ईमानदार से कहूं तो मेरा मानना है कि ये सभी खिलाड़ी हैं और इन्हें इतना मजबूत तो होना चाहिए कि कुछ समय तक सूरज की रोशनी झेल सकें। यह आउटडोर खेल है और उन्हें मजबूत होना ही चाहिए। मेरे लिए यह सब अजीब था।''

न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने कहा कि इस समस्या का फिलहाल कोई हल नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा, ''इस पर बात करनी होगी लेकिन फिलहाल कोई त्वरित हल नजर नहीं आ रहा।''

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ''यह दिलचस्प था। 2014 में ऐसा हुआ था जब मेरी आंख में सूरज की रोशनी पड़ रही थी, लेकिन उस समय यह नियम नहीं था।'' न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मजाकिया लहजे में कहा, ''सूरज को हटाना तो संभव नहीं था और न ही ग्रैंड स्टैंड को। इसलिए हमने ही कुछ देर ब्रेक ले लिया।''

इंग्लैंड के कुछ मैदानों पर सूरज की रोशनी के कारण खेल रोका जाता रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच 1980 में मुंबई टेस्ट सूर्यग्रहण के कारण एक दिन बाद खेला गया था। 

आमतौर पर इन हालात से बचने के लिए क्रिकेट की पिचें उत्तर दक्षिण दिशा में होती हैं, लेकिन मैक्लीन पार्क में यह पूर्व पश्चिम की ओर है।

  

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.