काशीपुर प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा संचालित नगर निगम बना​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News  काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)

काशीपुर नगर निगम उत्तराखंड का पहला पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित निगम कार्यालय बन गया है। बिजली की खपत और बिल खर्च घटाने को लगाया गया 30 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्लांट करीब 24 लाख रुपये सालाना का बिजली बिल बचा रहा है। प्लांट से मिलने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल नगर निगम के सभी कमरों में रोशनी, पंखे, एसी के साथ कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संचालन में भी बखूबी हो रहा है।
नगर निगम काशीपुर में करीब तीन साल पहले 34 लाख रुपये खर्च कर लगाए गए इस सौर ऊर्जा पावर प्लांट ने लागत की रकम निकाल दी है। नगर निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि प्लांट लगने से पहले नगर निगम का हर माह का बिजली का बिल करीब डेढ़ से दो लाख रुपये तक आता था। अब बिल का झंझट ही खत्म हो गया है। दूसरी तरफ निगम में सौर ऊर्जा प्लांट से ही एसी, पंखे और कंप्यूटर बिना किसी परेशानी के आसानी से संचालित होते हैं।

कंपोस्ट प्लांट तक सौर ऊर्जा से ही चल रहा 
नगर निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि नगर निगम के 25 कमरे सौर ऊर्जा प्लांट से रोशन हो रहे हैं। इनके अलावा एक हॉल में छह एसी, 80 पंखे, सात कंप्यूटर, एक फोटो स्टेट मशीन, 16 सीसी कैमरे और मॉनीटर प्लांट से चलते हैं। नगर निगम में स्थापित कंपोस्ट खाद प्लांट भी इससे ही संचालित होता है।

ये भी जानें
-30 किलोवाट के प्लांट से हर साल बच रहा 24 लाख तक बिजली बिल
-34 लाख खर्च कर दो साल पहले लगा था प्लांट
-02 लाख रुपये प्रति माह आ रहा था बिजली बिल 

सौर प्लांट लगाने वाला काशीपुर राज्य का पहला नगर निगम है। तीन सालों में प्लांट की लागत निकल गई है। इसके अलावा निगम में खाद बनाने के लिए मशीन भी लगाई गई है।
- ऊषा चौधरी, मेयर, काशीपुर 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.