World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स के 100 दिन के दौरे पर जाएगी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी  

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश

ICC World cup 2019: इसी साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मेजबान देश इंग्लैंड एंड वेल्स का 100 दिनों का दौरा करेगी। आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी निसान वर्ल्ड कप ट्रॉफी 19 फरवरी से इंग्लैंड एंड वेल्स के दौरे पर निकलेगी और तकरीबन 20 शहरों में जाएगी। यह ट्रॉफी इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले विश्व कप के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले 29 मई को अपना सफर खत्म करेगी। यह ट्रॉफी अपने दौरे में विश्व कप के मेजबान शहरों, लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम, नॉटिंघम, ब्रिस्टल, लीड्स, डरहम, साउथम्पटन, कार्डिफ और टॉनटन जाएगी। 

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2019 के प्रबंधकीय निदेशक स्टीव एलवथीर् ने कहा, “आज हमारे लिए एक और खास दिन है क्योंकि हम विश्व कप ट्रॉफी के 100 दिन के इंग्लैंड एंड वेल्स के दौरे की घोषणा कर रहे हैं।” विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉडर्स मैदान पर खेला जाएगा। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.