

RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली
बरेली:- भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव शोयब इज़हार खान ने आयुक्त बरेली मंडल को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में अभी हाल में ही बारिश ब ओलावृष्टि के कारण जो किसानों की फसल बर्बाद हुई है उसका पंजाब सरकार के तर्ज पर किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए किसान किसी दुर्घटना में शहीद हो जाता है तो उसको 10000000 रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए वाह पुलिस ड्यूटी पर तैनात किसी भी सिपाहि/ सैनिक की मृत्यु हो जाती है तो उसके घर परिवार वालों को दो करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए हमारे देश का स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के रिपोर्टिंग के वक्त कोई घटना घटित हो जाती है तो उनके परिवार वालों को भी दो करोड़ रुपए का मौका मिलना चाहिए और किसानों का जो भुगतान गन्ना मिलों पर है उसे तुरंत कराया जाए यदि वह समय से नहीं होता है तो किसानों को चक्रवृद्धि ब्याज के सहित भुगतान मिलना चाहिए धरने में मौजूद युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानु के तालिब वाह सरदार निरंजन सिंह शमशुल सिंह शमशेर सिंह कल्लू तुलसा पट्टी अजीब अहमद रईस अहमद मुन्ना तोरणिया मुख्त्यार खान गुड्डू सभासद शेरगढ़ मुन्ना मौर्या वीरेंद्र मौर्य काला पंडित सलीम खान अकबर अली खान राम बहादुर शाहरुख मेहंदी संतोष राठौर आदि लोग मौजूद रहे