![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20230414-WA0142.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी-अंक बढ़ाने के लिए पैसे मांगने वाले फर्जी कॉल कर छात्र छात्राओं को बेहतर नंबरों से पास कराने का लालच दे रहे है
यूपी बोर्ड के छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम 2023 का इंतजार कर रहे हैं, परीक्षा में अंक बढ़ाने के लिए पैसे मांगने वाले नटवरलाल फर्जी कॉल के ज़रिए खेल कर रहें है
इंटर के छात्र असद अंसारी के पास बुधवार शाम करीब चार बजकर चालीस मिनट पर 8981481863 से फोन आया
इस नंबर से फोन करने वाले ने रोल नंबर के साथ माता-पिता का नाम बताकर वेरीफाई किया फिर इस व्यक्ति ने खुद को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज का अधिकारी बताया और छात्र से कहा कि तुम्हारा रिजल्ट आने वाला है कुछ विषय में नंबर बहुत कम है यदि बेहतर नंबर से पास होना चाहते हो तब हमारे एकाउंट में दस हजार रूपए डलवा दो ताकि रिजल्ट आने से पूर्व तुम्हारे नंबर सही करा दिए जाएं
इस फोन आने के बात छात्र के परिजन परेशान है कि आख़िर फोन करने वाला कौन है जोकि छात्र छात्राएं को फोन कर पूरी डिटेल बता रहा है
दरअसल छात्रों द्वारा बोर्ड फार्म में भरे गये विवरण में जो मोबाइल नंबर पंजीकृत किया गया है, जालसाज उसी नंबर पर फोन कर रहे है सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कॉल करने वाले बकायदा छात्रों को उनका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि के साथ माता-पिता का नाम आदि बताकर पहले वेरीफाई कराता है। जिससे परीक्षार्थी और अभिभावक भ्रमित हो रहे हैं। जालसाज द्वारा छात्रों को जिस तरीके से सही सही डिटेल बता रहा है इससे सवाल उठता है कि उनके पास यह जानकारी आई कहां से है।
ऐसे जालसाज और साइबर ठगों से परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों को एलर्ट रहना होगा
इस मामले में छात्र असद अंसारी का कहना है कि हम इस परेशानी में है कि किसी भी अनजान फोन करने वाले व्यक्ति को हम जैसे तमाम छात्र छात्राओं की पूरी डिटेल मिली कैसे इसकी जांच होनी चाहिए