![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
इटली के आल्प्स पर्वत शृंखला में एक ग्लेशियर के ऊपर एक हेलीकॉप्टर और एक छोटे विमान में हुई टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
दुर्घटना शुक्रवार को इटली की उत्तरी सीमा के नजदीक ओस्टा घाटी में ला थुइले के समीप रुतोर ग्लेशियर के ऊपर घटी। पांच लोगों की मौत की पुष्टि शुक्रवार को ही हो गई थी, जबकि दो लोग लापता हो गए थे।
हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह लोग सवार थे। जबकि हल्के विमान में तीन लोग सवार थे, जो पहाड़ों पर विमान उड़ाने का प्रशिक्षण ले रहे थे।
ओस्टा घाटी में कोरमैयर की वित्तीय पुलिस की अल्पाइन बचाव शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह फिर से शुरू हुए खोज अभियान के बाद दो लापता लोगों के शव बरामद कर लिए गए। हादसे में दो अन्य घायल भी हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।