Kalashtami 2019: कल है कालाष्टमी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 9 काम 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश

कालाष्टमी को काल भैरव भगवान की पूजा की जाती है। काल भैरव को भगवान शिव का रूप माना जाता है, कालाष्टमी इस बार कल यानी 27 जनवरी को है। इस दिन कुठ कार्यों को करने की मनाही होती है। भैरव जी की पूजा व भक्ति से भूत, पिशाच और काल भी दूर रहते हैं। कालाष्टमी के दिन कुछ काम हैं जो नहीं करने चाहिए आइए जानते हैं क्या है वे काम: 

काल भैरव जयंती यानी कालाष्टमी के दिन झूठ बोलने से बचें, झूठ बोलने से नुकसान आपका

कालाष्टमी के दिन अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए व्रत के दौरान आप फलाहार कर सकते हैं।

कालभैरव की पूजा कभी भी किसी के नाश के लिए न करें।

आमतौर पर बटुक भैरव की ही पूजा करनी चाहिए क्योंकि यह सौम्य पूजा है।

नमन न खाएं। नमक की कमी महसूस होने पर सेंधा नमक खा सकते हैं।

माता-पिता और गुरु का अपमान न करें।

बिना भगवान शिव और माता पार्वती के काल भैरव पूजा नहीं करना चाहिए।

गृहस्थ लोगों को भगवान भैरव की तामसिक पूजा नहीं करना चाहिए।

गंदगी न करें। घर की साफ-सफाई करें।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.