मुस्लिम महिलाओं ने कहा खिलेगा कमल

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता बरेली

 बरेली:- समाज सेवा मंच ने ईदगाह के पास बैठक  की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी नदीम शम्सी ने कहा जनता को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। उपाध्यक्ष शाहीन रज़ा ख़ानम ने कहा भारतीय जनता पार्टी के महापौर को हम वोट देंगे महिलाओं ने कहा अब पुरुष तलाक़ देने के नाम से डरते हैं। मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित हैं। और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री आवास दिए गए मोदी जी योगी जी के राज में निडर होकर अपने हक की बात कहती हैं। ख़ास तौर पर मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों की सरकार द्वारा बहुत मदद की जा रही है। आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन वृद्ध अवस्था पेंशन भरपूर राशन सुमंगला योजना सामूहिक विवाह योजना निशुल्क गैस सिलेंडर जैसी अनेकों योजनाएं सरकार द्वारा जनता के लिए दी जा रही हैं। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष समाजसेवी नदीम शम्सी उपाध्यक्ष शाहीन रज़ा ख़ानम सीमा खुर्शीदा कैसर हिना तमन्ना ज़ोया शबाना निगाह शब्बो सितारा गुलशन अनवरी रज़िया आदि

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.