लोकसभा चुनाव: कांग्रेस में हर जिले से मांगे तीन-तीन नाम​

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ संवाददाता देहरादून

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में राज्य प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने सभी जिला कमेटियों से तीन-तीन प्रमुख नेताओं के नाम मांगे हैं। राज्य प्रभारी ने गुरुवार को बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते तक जिलास्तरीय चयन प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी जिलों से मिले नामों के आधार पर राज्यस्तरीय चुनाव समिति पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजेगी। लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के चयन में कांग्रेस काफी एहतियात बरत रही है। दरअसल, मार्च 2016 में हुए विभाजन के चलते पार्टी के ज्यादातर दिग्गज नेता अब भाजपा में हैं। टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में कांग्रेस को नया चेहरा तलाशना है जो भाजपा को टक्कर देने की ताकत रखता हो। हालांकि हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वाभाविक दावेदार हैं जबकि अल्मोड़ा में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा का नाम आगे है। 
परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 29 को खटीमा से
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 29 जनवरी को खटीमा से शुरू होगा। गुरुवार को राजीव भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि 29 को खटीमा नानकमत्ता, सितारगंज में पदयात्राएं होंगी। 30 को किच्छा, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर में जनसभाएं होंगी। 31 को गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर में कार्यक्रम होंगे। पहले चरण के कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी को मुनिकीरेती में पदयात्रा और सभा होगी। 27 जनवरी को परिवर्तन यात्रा कालसी, विकासनगर, हरबर्टपुर, सहसपुर, सेलाकुई में पद यात्रा व जनसंपर्क होगा।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.