![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के रविवार को गोलीबारी की जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, पाकिस्तान की सेना ने दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से हमले किए। प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने दोपहर करीब सवा तीन बजे बिनी किसी उकसावे के भारतीय सीमा पर छोटे हथियारों से गोलाबीरी की और मोर्टार से गोले दागे।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी की इस तरह की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दिया। शनिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ।
पाकिस्तान ने 24 और 25 जनवरी को भी एलओसी पर अपनी नापाक हरकतें जारी रखते हुए छोटे हथियारों से गोलाबारी की और पुंछ के मेंढर सेक्टर में मोर्टार से गोले दागे।
इससे पहले 20 जनवरी को पाकिस्तानी रेंजर्स ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने करार जवाब दिया।