सेवानिवृत्त हुए 22 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित गोल्ड प्लेटेड मेडल देकर विदाई दी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ बरेली समाचार

बरेली 3 जुलाई, 2023: इज्जतनगर मंडल पर माह जून, 2023 में सेवानिवृत्त हुए 22 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। यदि कोई भी संबंधी अथवा मित्र या व्यक्ति आपको गलत तरह से गुमराह करके समापक राशि का निवेश अन्यत्र कराना चाहता है तो सीधे इन्कार कर उनकी बातों में न आयें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। 

इस समारोह में श्रीमती विनीता लखटकिया, कांटावाला, बरेली जंक्शन को रु. 11,200 का संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। 

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री धर्मकिशोर श्रीवास, ट्रैक मेंटेनर (प्रथम), रेलपथ, हाथरस सिटी; मान सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, इंजीनियरिंग विभाग, इज्जतनगर; रामसुमिरन यादव, ट्रैक मेंटेनर (द्वितीय), रेलपथ, रुद्रपुर सिटी; मिर्जा नफीस बैग, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, इज्जतनगर; शिव कुमार, प्रवर वाणिज्य अधीक्षक, पीलीभीत; चन्द्र प्रकाश पटेल, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, फर्रुखाबाद; सर्वेश कुमार सक्सेना, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक, गंजडुंडवारा, विनीता लखटकिया, कांटावाला, बरेली जंक्शन; अरविंद कुमार मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक, बर्राजपुर; शबाना बी, तकनीशियन (पावर), बरेली सिटी; डोरी सिंह आर्या व जावेद कमर अंसारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन), इज्जतनगर; राजेश कुमार लाभियान, जूनियर इंजीनियर (टेलीकम्युनिकेशन), इज्जतनगर; ईश्वर दयाल वर्मा, कार्यालय सहायक, सहायक मंडल इंजीनियर (लाइन), इज्जतनगर; सरकार, वरिष्ठ तकनीशियन, बरेली जंक्शन; सुरेश चंद्र, हेल्पर, बरेली जंक्शन; मुकेश, तकनीशियन (तृतीय), लालकुआं; मो. हारुन, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, डीजल लॉबी, बरेली सिटी; जगत सिंह, कार्यालय अधीक्षक (सवारी एवं माल डिब्बा), रामनगर तथा लोको शेड, इज्जतनगर के प्रकाश चंद्र बेलवाल, वरिष्ठ तकनीशियन; रामवीर सिंह व सुनील कुमार त्रिवेदी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (यांत्रिक) शामिल हैं।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) श्री निकुंज सक्सेना, मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री धनंजय सिंह, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह तथा मान्यता प्राप्त यूनियन नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष श्री बसंत चतुर्वेदी सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त समारोह का संचालन किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.