अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उझानी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ बरेली समाचार

बरेली 04 जुलाई, 2023ः अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्र्तगत इज्जतनगर मंडल के उझानी रेलवे स्टेशन पर लगभग रुपये 3.60 करोड़ की अनुमानित लागत से होगा आधुनिक सुख-सुविधाओं का विस्तार।

उझानी रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले का एक छोटा रेलवे स्टेशन बदायूँ-कासगंज रेलखण्ड पर स्थित है। यहाँ पर 1 प्लेटफार्म व 2 ट्रैक उपलब्ध हैं, जिनसे प्रतिदिन 5 जोड़ी सवारी गाड़ियाँ, एक जोड़ी त्रैसाप्ताहिक आगरा फोर्ट-रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस एवं विशेष एक्सप्रेस/सवारी गाड़ियाँ गुजरती हैं। 

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्र्तगत उझानी रेलवे स्टेशन पर पृथक प्रवेश/निकास सड़क उपलब्ध कराने के उपरांत और पहले से मौजूद प्रवेश द्वार वाहनों के लिए बन्द कर दिया जायेगा। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर उझानी रेलवे स्टेशन पर प्रवेश पोर्च का निर्माण कर स्टेशन के फसाड में सुधार कर सर्कुलेटिंग एरिया मेें 2 नग हाई मास्ट लाईटों की व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन के निकास द्वार पर स्टेशन नाम बोर्ड एवं भवन के ऊपर नया स्टेशन नाम बोर्ड तथा सर्कुलेटिंग एरिया में एस्थेटिक साइनेज बोर्ड लगायें जायेंगे।

मंदिर एवं निकास द्वार के बीच उचित पार्किंग स्थान को चिन्हित कर प्रवेश द्वार के निकट दुकान को हटाकर मुख्य भवन की दीवार से हरित पैच का विकास किया जाऐगा तथा सर्कुलेटिंग एरिया में पुराने प्रसाधन को हटाकर उसके स्थान पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) स्टोर के पास माॅडर्न टाॅयलेट ब्लाक बनाया जायेगा। रेलवे स्टेशन के अग्रभाग की प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ-साथ प्लेटफार्म पर लाईटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ कर साइनेज का प्रावधान किया जायेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए मिनी शेल्टर्स में पंखे, लाईटें तथा प्लेटफार्म पर जल शीतक व सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये जायेंगे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.