INDvsNZ: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने एक दशक पहले डेब्यू किया था। उस समय वह रैश शॉट मार कर आउट हो गए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनमें परिपक्वता आती गई और वह अपनी विकेट की कीमत समझने लगे। 31 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सबसे भरोसेमंद और आक्रामक बल्लेबाज की प्रतिष्ठा हासिल की। 

रोहित शर्मा 8000 वनडे रन के करीब पहुंच चुके हैं और उनमें अभी कई साल और क्रिकेट खेलने की ताकत बची है। 2018 पर नजर डालें तो ओपनिंग बल्लेबाज रहते हुए उन्होंने अनेक रिकॉर्ड तोड़े। वनडे में उन्होंने 1000 से अधिक रन बनाए। निडास ट्रॉफी में टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने टीम को खिताब जिताया। 

प भी भारत ने उनके नेतृत्व में जीता। यह अनुभवी बल्लेबाज फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। मैक्लीन पार्क, नेपियर में पहले वनडे में रोहित 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डग ब्रेसवेल ने आउट किया। लेकिन माउंट माउंगनी के बे ओवल में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी की। 

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे वनडे में 96 गेंदों में 87 रन की पारी खेली। शिखर धवन और रोहित के बीच पहली विकेट के लिए 154 रन की भागीदारी हुई। इस दिग्गज बल्लेबाज के पास खुश होने के कई और कारण भी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

रोहित शर्मा लिस्ट ए क्रिकेट में चौथे सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह कामयाबी रोहित ने तीसरे वनडे में हासिल की। जब वह यह मैच खेलने आए तो वह लिस्ट ए में 9979 रन बना चुके थे। लिहाजा उन्हें इस उपलब्धि तक पहुंचने में बहुत परेशानी नहीं हुई। 

रोहित के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों ने लिस्ट में 10 हजार रन बनाए हैं, उनमें सबसे पहले विराट कोहली (219 पारियां), सौरव गांगुली (252 पारियां), सचिन तेंदुलकर (257 पारियां) हैं। रोहित ने 260 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.