RGA न्यूज ब्यूरो राम जी यादव
लखनऊ यूपी में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। पिछले 24 घंटे के अंदर राजधानी लखनऊ से लेकर ईस्ट और वेस्ट तक बुंदेलखंड से लेकर मध्य यूपी हर कहीं महिलाओं के साथ जघन्य अपराध किये गयें है। इसमें अाधा दर्जन महिलाअों और युवतियों से दुष्कर्म, जबरन शादी करने, बंधक बनाने जैसे बहुत से एेसे मामले हैं जिनसे हमारा समाज शर्मसार हो रहा है। इन सब अपराधों में जितनी सरकार और शासन प्रसाशन की जिम्मेदारी है उतनी ही समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह एेसे मामलों पर रोक लगाये।
मुंबई की युवती को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म
लखनऊ मुंबई की एक युवती को गोमतीनगर के नेहरू इन्क्लेव स्थित एक फ्लैट में बुलाकर सप्ताहभर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। युवती को नौकरी के नाम पर युवक ने बुलाया था। युवती ने मंगलवार रात किसी तरह आरोपितों के चंगुल से भागकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चारों ओर से फ्लैट घेरा, तब तक मुख्य आरोपित भाग चुका था, उसकी एक महिला साथी फ्लैट में थी, जिसने पुलिस को देखकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस देर रात दरवाजा खुलवाने का प्रयास कर रही थी।
सीओ गोमतीनगर दीपक सिंह के मुताबिक पीडि़ता का मेडिकल कराया जा रहा है। मुंबई के औरंगाबाद निवासी युवती के मुताबिक राजकोट गुजरात निवासी एक दोस्त के जरिये वह गोमतीनगर के नेहरू इन्क्लेव निवासी राहुल के संपर्क में आई। युवती की पहले राहुल से वाट्सएप पर चैटिंग हुई। इसके बाद युवती ने राहुल से नौकरी लगवाने की बात कही। राहुल ने युवती को नौकरी दिलाने का वादा किया। सप्ताहभर पहले फ्लाइट का टिकट वाट्सएप करके उसे लखनऊ आने का न्योता दिया। युवती नौकरी के झांसे में आकर लखनऊ पहुंची। राहुल ने उसे एयरपोर्ट से अपनी कार से रिसीव किया और सीधे गोमतीनगर के नेहरू इन्क्लेव स्थित फ्लैट ले गया। यहां उसे बंधक बना लिया। इसके बाद अपने पांच से छह साथियों से प्रतिदिन दुष्कर्म कराता रहा। विरोध पर युवती को मारते पीटते थे, खाने के लिए भी कुछ नहीं देते थे। मंगलवार रात दस बजे राहुल एक महिला मित्र के साथ फ्लैट में था, तभी पीडि़ता उन्हें चकमा देकर भाग निकली। नेहरू इन्क्लेव में ही पीडि़ता को भागते वक्त एक न्यायिक अधिकारी मिले। उनके माध्यम से पीडि़त युवती ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच होमगार्ड इंस्पेक्टर बीके सिंह भी मौके पर पहुंच गए और पीडि़ता को शॉल दिया और उसकी मदद की।