
RGA न्यूज
इस बार नकल माफिया ने परीक्षा केंद्रों के बाहर कापियां लिखवाकर उन्हें मूल कापी से बदल डाला है। मथुरा में मूल्यांकन केंद्र पर मिर्जापुर से जंचने आईं कापियों में भारी घालमेल पकड़ा गया है।
एक पेज पर राइटिंग कुछ है तो दूसरे पर कुछ। ऊपर का पन्ना छोटा है तो नीचे वाला बड़ा। इतना ही नहीं कापी की पिन भी खुली हुई है। इन कापियों को सील करके यूपी बोर्ड को भेजा जा रहा है।
नकल रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत लगा दी थी। इसका नतीजा रहा कि 11 लाख छात्रों ने परीक्षा ही छोड़ दी थी। कई केंद्रों को सील भी किया गया। सरकार की सख्ती को देखकर नकल माफिया ने भी कापियां बदलने का तरीका ढूंढ निकाला।