RGA news
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेला और 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि फार्महाउस पर तैयार की गई पिच पर अभ्यास करने से उन्हें काफी मदद मिल
मोहम्मद शमी ने अपनी सफलता का राज खोला (Photo- Sachin Tendulkar X)
HIGHLIGHTS
- भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी
- मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया
- मोहम्मद शमी ने अपनी सफलता का राज खोला
नई दिल्ली, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेला और छा गए। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 10 ओवर में 54 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
भारत ने न्यूजीलैंड को 12 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी। भारत ने आईसीसी इवेंट्स में 20 साल में पहली बार कीवी टीम को मात दी। शमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमी ने बताया कि प्लेइंग 11 में आते ही अपना धमाल मचाने में कैसे कामयाब हुए।