![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_10_2023-bigg_boss_new_elimination__23566665.jpeg)
RGA news
Bigg Boss 17 Elimination Update बिग बॉस 17 से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट खानजादी सोनिया बंसल तहलक (सनी आर्या) और सना रईस खान का नाम शामिल हैं। बस कुछ घंटे बाद इनमें से किसी एक की शो से छुट्टी हो जाएगी
बिग बॉस 17 में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स, (X Images)
, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Elimination Update: बिग बॉस 17 को शुरू हुए अब काफी दिन हो चुके हैं। शो में 17 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था, लेकिन अब किसी का एलिमिनेशन नहीं हुआ। वहीं, अब जल्द दूसरे हफ्ते के लिए इविक्शन होने वाले हैं।
बिग बॉस 17 से इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, खानजादी, सोनिया बंसल, तहलका (सनी आर्या) और सना रईस खान का नाम शामिल हैं। इनमें से कोई रविवार को बिग बॉस 17 से अलविदा ले लेगा।