Karwa Chauth: छलनी से चांद का दीदार कर खोला व्रत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी ने लखनऊ मे निभाई रस्म

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

Karwa Chauth 2023: सुहागिनों ने सज-धज कर सुनी कथा, छलनी से पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। सुहागिनों ने सजधज कर शाम के समय करवाचौथ की कथा सुनी। मंदिरों में पहुंचकर विवाहिताओं ने पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना की। करवाचौथ के लिए पिछले एक सप्ताह से तैयारियों की जा रही थीं। लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी पत्नी नम्रता पाठक के साथ व्रत की रस्में पूरी कीं।

वहीं पूर्व संध्या पर मेहंदी के स्टालों, ब्यूटी पार्लरों, सराफा बाजारों, कपड़ों और कॉस्मेटिक्स की दुकानों पर सजने-संवरने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ रही। यहां तक कि बुधवार को करवा चौथ के दिन भी खरीदारी करने में विवाहिताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर तक बाजारों में भीड़ नजर आई। शाम को सुहागिनों ने सज धजकर सोलह श्रृंगार किया और फिर व्रत कथा सुनी। इसके बाद छलनी से चांद का दीदार कर पिया के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोला। देखें पश्चिमी यूपी में कैसी रही करवा चौथ की धूम।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डीसीओ कार्यालय पर चल रहे धरना स्थल पर करवा चौथ व्रत खोला गया। जिला अध्यक्ष विनोद कुमार व उनकी पत्नी ने धरनास्थल पर ही व्रत खोला। संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव कैलाश लांबा व उनकी पत्नी ने भी धरनास्थल पर ही चांद का दीदार कर व्रत खोला।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.