थाना देवरनियां,पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 368/23 के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Praveen Upadhayay's picture

‌ RGA News बरेली

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बहेड़ी , बरेली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवरनियां के द्वारा पुलिस टीम के साथ मु0अ0सं0 368/23 धारा 498ए/307/323/504/506/120बी भादवि व 3/4 दहेज अधि0 के वांछित अभियुक्त 1. अलीसेन उर्फ अली हुसैन पुत्र लतीफ उम्र 59 वर्ष 2. आरिफ पुत्र अलीसेन उर्फ अली हुसैन उम्र 22 वर्ष नि0गण वार्ड नं0 13 पानी की टंकी के पीछे, गुना रोड कस्बा व थाना देवरनियां जनपद बरेली को कठर्रा ढाल से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्द नियमानुसार अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है । 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*-

  1. अलीसेन उर्फ अली हुसैन पुत्र लतीफ उम्र 59 वर्ष नि0 वार्ड नं0 13 पानी की टंकी के पीछे, गुना रोड कस्बा व थाना देवरनियां जनपद बरेली

 2. आरिफ पुत्र अलीसेन उर्फ अली हुसैन उम्र 22 वर्ष नि0 वार्ड नं0 13 पानी की टंकी के पीछे, गुना रोड कस्बा व थाना देवरनियां जनपद बरेली

 *गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास*–

1. मु0अ0सं0 368/23 धारा 498ए/307/323/504/506/120बी भादवि व 3/4 दहेज अधि0 थाना देवरनियाँ, जिला बरेली

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-

1. उ0नि0 श्री विकास यादव थाना देवरनियां बरेली

2. हे0का0 13 शमशुल हसन थाना देवरनियाँ, बरेली 

3. का0 3763 निर्वेश कुमार थाना देवरनियाँ, बरेली

4. हो0गा0 2699 झम्मनलाल थाना देवरनियाँ, बरेली

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.