Nov
11
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_11_2023-virender_sehwag_23578490.jpeg)
RGA news
सहवाग ने एक्स पर अपनी पिछली पोस्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वे अपनी नफरत के बदले प्यार की उम्मीद करते हैं। वे आईसीसी और बीसीसीआई पर गेंदों और पिच को बदलने का हास्यास्पद आरोप लगाते हैं। सहवाग ने कहा कि जो ऐसा व्यवहार करे उसे सूद समेत लौटाना हमारा रास्ता है। सहवाग ने न्यूजीलैंड की जीत के बाद पोस्ट किया था।
Place: