Nov
14
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_11_2023-spacewalk_23580312.jpeg)
RGA news
NASA Astronautsनासा के अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओहारा ने 1 नवंबर को अपना पहला स्पेसवॉक किया। जब दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक कर रहे थे तब एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें उनका टूल बैग खो गया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार बैग फिलहाल अंतरिक्ष में तैर रहा है और अगले कुछ महीनों तक ऐसा ही करता रहेगा जब तक कि यह पृथ्वी के वायुमंडल में विघटित न हो जाए।
Place: