Nov
16
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_11_2023-bag_cover_23581214.jpeg)
RGA news
एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस ने एक कपल ने कहा कि उसके बैग में बम है। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। हालांकि यह जानकारी गलत साबित हुई। इस अफवाह की वजह से जिस विमान में कपल को सवार होना था उसके उड़ान भरने में लगभग 90 मिनट की देरी हुई।
Place: