नरेश टिकैत बोले- नया पेराई सत्र शुरू, भाव घोषित नहीं कर रही सरकार, लाश मिलने से फैली सनसनी

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ ब्यूरो, मेरठ 

दवा फैक्टरी में गैस पाइप फटा, चार महिला सहित पांच कर्मी झुलसे 

सहारनपुर के गागलहेड़ी में सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर कुम्हारहेड़ा के पास दवा फैक्टरी गैस पाइप फटने से बड़ा हादसा हो गया। इसमें चार महिलाएं सहित पांच कर्मचारी झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

रामपुर तिराहा कांड में बहस शुरू, 22 नवंबर को अगली सुनवाई 

मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड में अदालती बहस शुरू हुई। जबकि एक पत्रावली में गवाह अदालत में नहीं पहुंचे। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने अगली सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि तय की है।  

शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह, उत्तराखंड़ संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा और रजनीश चौहान ने बताया कि सरकार बनाम मिलाप सिंह की पत्रावली में बहस की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बचाव पक्ष ने तर्क रखे। उधर, सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी की पत्रावली में गवाह ने अगली तिथि नियत करने के लिए कहा, जिसके बाद अदालत ने दोनों पत्रावलियों में सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि तय की है।  

यह था मामला 
एक अक्तूबर, 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए देहरादून से बसों में सवार होकर आंदोलनकारी दिल्ली के लिए निकले थे। देर रात रामपुर तिराहा पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की और पुलिस पार्टी और अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए थे।

टिकैत बोले- नया पेराई सत्र शुरू, भाव घोषित नहीं कर रही सरकार 

मुजफ्फरनगर में गठवाला खाप के फुगाना गांव में भाकियू की मासिक पंचायत हुई। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को एकजुट होना होगा। किसान की हालत बेहद खराब है। किसान चॉबी का काम करें। किसान के बिना कुछ नहीं है। संगठन की बुराई मत करो, जो छोड़कर चले गए, उनका दिल भी यहीं पड़ा है। पेराई सत्र शुरू हो चुका है। भुगतान मिलना शुरू हो गया है, लेकिन भाव घोषित नहीं किया गया है। 2024 का चुनाव है, जहां मन करें वहां वोट देना, लेकिन संगठन को मजबूत रखो। भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ज्यादा जम गए हैं। रामराज का वायदा किया था, लेकिन सबसे पहले  हमारे ऊपर हमला किया है।

कंकरखेड़ा में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी 

मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लाल मोहम्मदपुर गांव में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक के शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस नेता अशोक त्यागी का निधन 

कांग्रेस नेता एवं माछरा कॉलेज के प्रबंधक अशोक त्यागी के निधन के बाद उनके आवास मेरठ से शव यात्रा बृजघाट में अंतिम संस्कार के लिए निकल गई। वहीं, माछरा कॉलेज में पहुंचने पर शिक्षकों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों उनके शव पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि दी।

वकीलों ने एसडीएम कोर्ट में हंगामा किया 

मेरठ में तहसील सरधना में एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं ने हंगामा किया। न्यायिक प्रक्रिया में अनदेखी को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर बैठे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में जमकर नारेबाजी की।

बिजनौर में किसानों ने टोल फ्री कराया 

बिजनौर के नगीना में राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पुरैनी में स्थित टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं से टोल वसूल किए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने टोल फ्री भी करा दिया।

बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर महापंचायत में गरजे किसान 

शामली में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शामली शुगर मिल के बायलर हाउस पर किसानों की महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें किसानों ने मिल प्रशासन और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया।

गिरफ्तारी के डर से गैर हाजिर हुए इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय 

बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली की हवालात में युवक की मौत के मामले में सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय को आरोपी बनाया गया है। मिथलेश उपाध्याय 2020 में खुर्जा कोतवाली में तैनात थे। उस समय वहां पर कनैनी निवासी सोनू उर्फ सोमदत्त की हवालात में मौत हो गई थी। हाल ही में सीबीसीआईडी की जांच में इंस्पेक्टर समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है। साथ ही सहारनपुर एसएसपी को भी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए पत्र भेजा गया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.