Nov
20
2023
By Ram ji Yadav
RGA news
विजयनगरम जिले के लक्कवारापुकोटा में गैस सिलेंडर विस्फोट (Andhra Pradesh Gas Cylinder Explosion) में तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे में दो छोटे बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सदस्यों को इलाज के लिए श्रींगवारापुकोटा सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के साथ अग्निशमन कर्मियों ने घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
Place: