Nov
21
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_11_2023-e-sprinto_rapo__23585949.jpeg)
RGA news
e-Sprinto Rapo की कीमत 62999 रुपये है जबकि e-Sprinto Roamy भारतीय बाजार में 54999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है। ई-स्प्रिंटो रापो और रोमी दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर पारंपरिक डिजाइन के साथ आते हैं। रैपो में 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर रिमोट लॉक और अनलॉक रिमोट स्टार्ट यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और फुल डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
Place: