Nov
24
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_11_2023-netflix_plan_with_netflix_23588654.jpeg)
RGA news
Aitrtel New Recharge Plan एयरटेल का 1499 रुपये का नेटफ्लिक्स प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रतिदिन 100 एसएमएस रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स जैसे अपोलो 24|7 सर्कल फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक भी शामिल हैं। नया प्रीपेड प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन शामिल करने वाला एयरटेल का पहला प्लान है।
Place: