Nov
25
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_11_2023-new_parliament_23589454.jpeg)
RGA news
सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दो दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सत्र चार को शुरू होकर 22 दिसंबर को समाप्त होगा। सत्र में सरकार प्रमुख विधेयकों को पारित करने की इच्छुक है इसलिए सत्र पर विधानसभा चुनाव के नतीजों का बड़ा असर पड़ेगा। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर आचार समिति की रिपोर्ट सत्र के दौरान लोकसभा में पेश की जाएगी।
Place: