Nov
25
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_11_2023-shahbaz_ahmed_23589402.jpeg)
RGA news
RCB ने ट्रेडिंग बंद होने के आखिरी समय में यह बदलाव किया। आरसीबी ने खराब फॉर्म से जूझ रहे शाहबाज अहमद की जगह टीम में मयंक डागर को शामिल कर लिया। बैंगलोर ने 2022 में शाहबाज अहमद को 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 के मिनी ऑक्शन में 1.80 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।
Place: