Nov
30
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_11_2023-house_23593505.jpeg)
RGA news
रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी एनाराक के अनुसार देश के शीर्ष सात प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) मुंबई-एमएमआर (मुंबई मेट्रोपालिटन क्षेत्र) चेन्नई कोलकाता बेंगलुरु हैदराबाद और पुणे में इस साल अभी तक 4063 करोड़ रुपये की 58 इकाइयों की बिक्री हुई है। जबकि वर्ष 2022 में 1170 करोड़ रुपये मूल्य की 13 यूनिट बेची गईं थी। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
Place: