![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/road-accident_1701855976.jpeg)
RGA न्यूज़ लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में गोला-हाईवे पर बुधवार सुबह ई-रिक्शा और पिकअप की टक्कर हो गई। ई-रिक्शा में स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे में चार बच्चे और दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दिलावलपुर निवासी सुफियान बुधवार सुबह ई-रिक्शा से निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा था। मोहम्मदी गोला हाईवे पर सामने से आ रही पिकअप ई-रिक्शे से टकरा गई। टक्कर होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक पहुंच गए।
परिजनों ने घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में कक्षा एलजी की पांच वर्षीय मधिया, यूकेजी की दानिया, नौ वर्षीय अफसा और नौ साल का अफसर घायल हुआ है।
ई रिक्शा चालक दिलावरपुर निवासी 20 वर्षीय सुफियान और पिकअप चालक भूपेंद्र सिंह भी घायल हुआ है। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है।