Dec
08
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_12_2023-ind_vs_south_africa_23599850.jpeg)
RGA news
सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बतौर कप्तान सूर्या खुद को विदेशी धरती पर भी साबित करना चाहेंगे। वहीं रिंकू यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर्स के पास भी विदेशी सरजमीं पर अपना दमखम दिखाने का सुनहरा मौका होगा। डबरन के इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का पिच से अच्छी खासी मदद मिलती है।
Place: