Dec
08
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_12_2023-_junior_mehmood_death_last_ride_23599756.jpeg)
RGA news
Junior Mehmood Death हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार जूनियर महमूद यानी नईम सैय्यद अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। शुक्रवार को 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बीच बॉलीवुड से तमाम सेलेब्स एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं। जिनमें जॉनी लीवर से जैसे तमाम फिल्म कलाकार शामिल हैं।
Place: