![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ संवाददाता मेरठ
मेरठ में विकास कार्यों पर ब्रेक लगा हुआ है। शासन भी इस बात से नाराज है। शासन ने एमडीए को निर्देश दिए हैं कि शहर के विकास के लिए अपना खजाना खोले।..
मेरठ:- आपको ही नहीं शासन को भी शहर में एमडीए के काम नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस पर शासन ने एमडीए को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया है कि शहर के लिए अपना धन खर्च करो। शहर में जो भी कार्य कराए जा सकते हों, उसके लिए प्रस्ताव व डीपीआर भेजने को कहा है।
विकास कार्य कराएं
प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने एमडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर अवस्थापना मद से शहर में विकास कार्य कराने का निर्देश दिया है। उधर, एमडीए ने काफी समय से अवस्थापना मद से कोई बड़ा कार्य इसलिए नहीं किया कि उसे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य भी पूरा करना है। 10 हजार फ्लैट बनाने के साथ ही उस स्थान पर सड़क, सीवर आदि विकास कार्य भी होने हैं, ऐसे में काफी धन की जरूरत पड़ेगी।
ठंडे बस्ते में डाल रखे काम
इसी वजह से एमडीए ने अवस्थापना मद से प्रस्तावित तेजगढ़ी फ्लाईओवर समेत अन्य कई प्रस्तावों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। वीसी साहब सिंह ने बताया कि शहर में ओपन मिनी जिम बनाए गए हैं। सिटी फॉरेस्ट, म्यूजिकल फाउंटेन व ट्रैफिक थीम पार्क आदि कार्य भी जल्द ही पूरे कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य के मुताबिक भी कार्य चल रहा है। एमडीए विकास कार्यों पर धनराशि खर्च कर रहा है।
शासन की अनुमति होगी जरूरी
शासन ने कुछ कार्यों को बिंदुवार समझाया है। कहा कि यदि उससे संबंधित कार्य भविष्य में जब भी होंगे, उसकी डीपीआर को शासन की अनुमति लेनी होगी।
अवस्थापना मद से शहर में ये हो सकते हैं कार्य
- यातायात सुधार
- लिंक रोड
- पार्किंग
- सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
- सार्वजनिक शौचालय
- सौर ऊर्जा
- जलाशय निर्माण या पुनरुद्धार
- मास्टर प्लान की सड़क
- चौराहों का सौंदर्यीकरण
- सड़क पुनर्निर्माण व चौड़ीकरण
- पार्क
- फुटओवरब्रिज