Dec
12
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_12_2023-education_loan_23602971.jpeg)
RGA news
बैंक लोन के लिए उम्मीदवारों को 10वीं 12वीं की मार्कशीट बैंक पासबुक आय प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट/ ड्राइविंग/वोटरआईडी) प्रवेश परीक्षा परिणाम जिस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर किया है उसका साक्ष्य एज प्रूफ स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों का आधार कार्ड सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही यह भी चेक किया जाता है कि कहीं कोई पिछला लोन तो आवेदक पर तो नहीं है
Place: