Yamaha R3 और MT-03 कल मारेगी एंट्री, लॉन्च से पहले जानिए संभावित कीमत, डिजाइन और डायमेंशन

RGA news 

Yamaha Motor India की ओर से जल्द ही घरेलू बाजार में R3 और MT-03 को नए अवतार में पेश किया जाएगा। दोनों मोटरसाइकिलों का प्लेटफॉर्म समान है इसलिए इन दोनों के इंजन चेसिस ट्रांसमिशन और सस्पेंशन एक जैसे हैं। मोटरसाइकिलों को पावर देने वाला 321 सीसी लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 41.4 बीएचपी की अधिकतम पावर और 29.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.