Dec
24
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_12_2023-vitamin_d_rich_dry_fruit_23612773.jpeg)
RGA news
विटामिन-डी हमारे शरीर के लिए काफी आवश्यक पोषक तत्व है जिसकी कमी की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि शरीर में इसकी कमी न हो। सूरज की रोशनी के अलावा कई ड्राई फ्रूट्स भी इसकी कमी को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। जानें किन ड्राई फ्रूट्स को खाने से विटामिन-डी की कमी को पूरा किया जा सकता है।
Place: