Dec
25
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_12_2023-bse_23613420.jpeg)
RGA news
BSE का मिडकैप सूचकांक 10568.22 अंक या 41.74 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं इनकी तुलना में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10266.22 अंक या 16.87 प्रतिशत बढ़ा है। 20 दिसंबर को बीएसई का स्मालकैप सूचकांक 42648.86 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। आपको बता दें कि कंपनियों को बाजार पूंजीकरण के आधार पर स्माल मिड और लार्ज कैप सूचकांक में बांटा जाता है।
Place: