Dec
26
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_12_2023-mump_23614324.jpeg)
RGA news
महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित देश के कई हिस्सों में लगातार मंप्स (Mumps) के मामले बढ़ रहे हैं। यह एक तरह का संक्रमण है जो बच्चों में बुखार और दर्दनाक सूजन की वजह बनता है। ऐसे में मंप्से के बढ़ते मामलों के बीच हमने इसकी वजह जानने के लिए एक्सपर्ट से बात की। साथ ही बच्चों को इससे बचाने के तरीकों के बारे में भी जाना।
Place: