Kamal Haasan पर निकला साउथ की इस सिंगर का गुस्सा, Me Too मामले से जुड़े हैं तार

RGA news 

Chinmayi Sripaada On Vairamuthu मी टू मामले को लेकर मनोरंजन जगत में कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे। इस अभियान के दौरान इंडस्ट्री की तमाम महिलाओं ने अपनी साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले के खिलाफ आवाज उठाई उन महिलाओं में साउथ सिनेमा जगत की मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा का नाम भी शामिल था जिन्होंने इंडस्ट्री के गीतकार वैरामुत्तु पर मी टू का आरोप लगाया था।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.