Suhana Khan और Agastya Nanda के रिलेशनशिप पर 'द आर्चीज' एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बोला- 'यह कूल है'

RGA news 

Suhana Khan-Agastya Nanda Affair द आर्चीज के बाद से ही सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के अफेयर की चर्चा जोरों पर है। इस बीच को-स्टार मिहिर आहूजा ने सुहाना और अगस्त्य के अफेयर पर बात की है। मिहिर ने द आर्चीज में दोनों के दोस्त का किरदार निभाया था। अब मिहिर ने सुहाना और अगस्त्य के डेटिंग रूमर्स पर खुलासा किया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.