

RGA न्यूज़ फतेहगंज पश्चिमी मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी _ नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी कार्यालय में (सीओ) कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत सुरेश सिंह का मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया। सुरेश सिंह ने मोबाइल गिर जाने के संबंध मे थाने में तहरीर दी है।
(सीओ) कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सिंह ने बताया कि वह सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय में ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर बरेली गुद्दड बाग चहाबाई जा रहे थे। रास्ते में किला पुल के आसपास या कहीं पर उनका मोबाइल फोन गिर गया। उस मोबाइल में दो सिम पड़े हुए थे। जिसका सिम नंबर 90277 73018, एवं दूसरा सिम नंबर 85320 77007 है। और मोबाइल का आईएमआई नंबर 86873404955893 है। उस फोन में जरूरी इंपॉर्टेंट डाटा एवं नगर पंचायत कार्यालय के इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स है। जिसका कोई गलत उपयोग न कर दे इसलिए थाने में मोबाइल की गुमशुदगी दर्ज कराने एवं मोबाइल नंबर को सर्विस लाइन पे लगाने के लिए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।