हाउती विद्रोहियों पर किन-किन हथियारों से कहर बरपा रहे अमेरिका और ब्रिटेन? तस्वीरों में देखें

RGA news 

यमन के (US UK strikes on Houthis) ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने चेतावनी दी कि हाउती ठिकानों पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना के किसी भी हमले से भयंकर सैन्य प्रतिक्रिया होगी। चेतावनी के 4 घंटे बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने लाल सागर में यमन के हाउती विद्रोहियों के खिलाफ हमले शुरू कर दिए। बता दें गाजा में इजराइल के सैन्य हमले के विरोध में हाउती आतंकी हमला कर रही हैं।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.