Jan
13
2024
By Ram ji Yadav

घोषित हुए इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मेंस एग्जाम रिजल्ट, upsc.gov.in पर करें चेक
आयोग की ओर से जारी सूचना में यह भी कहा गया है कि व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके कैंडिडेट्स को अपना डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म II (DAF-II) को ऑनलाइन भरकर सबमिट करना होगा। DAF-II फॉर्म संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https//upsconline) पर उपलब्ध होगा। .nic.in) 16 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 शाम 600 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
Place: