Jan
15
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_01_2024-whatsapp_new_feature__23629912.jpeg)
RGA news
WhatsApp वेबबीटा इन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में बीटा डेवलपर्स के लिए एक फीचर रोलआउट किया गया है। जिसमें यूजर्स वाट्सऐप चैनल पर पोल क्रिएट कर सकते हैं। यह फीचर 2.24.2.11 वर्जन के लिए पेश किया गया है। जो पोल क्रिएट किया जाएगा उसमें यूजर्स के द्वारा दिए गए रिस्पॉस को गोपनीय रखा जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Place: