Jan
19
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
Rolls-Royce Spectre ब्रांड के ऑल-एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसे आर्किटेक्चर ऑफ लग्जरी कहा जाता है।ये नए फैंटम घोस्ट और कलिनन मॉडल के साथ बेस साझा करती है। रोल्स-रॉयस स्पेक्टर 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने की ऑटोमेकर की यात्रा में पहला कदम है। इलेक्ट्रिक कूप को पावर देने वाला 102 kWh बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 530 किमी की रेंज देगा।
Place: