Jan
20
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_01_2024-_moto_g24_23634054.jpeg)
RGA news
Motorola इन दिनों G सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इसको आगामी दिनों में किफायती प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी G85 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Place: