![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGAन्यूज़
थानीय नगर के बैजनाथ पोखरे पर सोमवार को भंडारे का आयोजन किया गया। मौनी अमावस्या पर स्नान कर घर वापस लौट रहे तीर्थ यात्रियों को भोजन कराकर पानी पिलाया गया
माहुल (आजमगढ़) : स्थानीय नगर के बैजनाथ पोखरे पर मौनी अमावस्या पर स्नान कर घर लौट रहे तीर्थ यात्रियों को भोजन कराकर पानी पिलाया गया। भंडारा सुबह सात बजे से शुरू होकर देर रात्रि तक चला। इसमें लगभग 50 हजार लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। विगत वर्षों की भांति यह भंडारा अजय अग्रहरि व भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू व वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डा. अर¨वद पांडेय द्बारा संयुक्त रूप से इस भंडारे का आयोजन किया गया। प्रयागराज संगम में लगे कुंभ मेले में मौनी अमावस्या का स्नानकर इस रास्ते से बसों व अन्य वाहनों से लौट रहे लोगों को रोककर खिचड़ी प्रसाद व पानी पिलाया गया। भंडारे में जनपद के अलावा संत कबीर नगर, पपखलीलाबाद, गोरखपुर, आंबेडकर नगर आदि जनपदों के लगभग 50 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वदीप अग्रहरि, अमन, सोनी, राहुल मोदनवाल, राजबली प्रजापति, बबलू गौड़, लक्ष्मीलाल चौहान, लालचंद, संजय सोनी आदि सक्रिय रहे़