Mar
29
2018
By Praveen Upadhayay
RGA न्यूज बरेली
बरेली महापौर डॉ उमेश गौतम ने जो जनता से वादा किया था उस वादे पर महापौर खरा उतरता दिख रहे हैं आज की तारीख में भाजपा सरकार के महापौर डॉ उमेश गौतम ने बरेली की जनता को निगम टैक्स में 45 से 50 फ़ीसदी तक कम करने का ऐलान किया जिसको 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा इस दौरान मेयर सहित नगर विधायक डॉ अरूण कुमार, उपसभापति अतुल कपूर, मुकेश महरोत्रा व अन्य सभासद बैठक में मौजूद रहेे।
News Category:
Place: