वित्त मंत्री एवं जिला अधिकारी ने जिला अस्पताल डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर किया उद्घाटन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News bly

बरेली:- मा0 मंत्री वित्त विभाग उ0प्र0 शासन श्री राजेश अग्रवाल जी एवं जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जिला अस्पताला में हीमो डायलिसिस यूनिट कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया।
     इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने कक्ष में भर्ती मरीज हिमांशु शर्मा, राम प्रकाश, स्मर्ति गुप्ता, शैलीराम आरती,लालता प्रसाद,राधेरिका देवी,विजय लक्ष्मी आदि मरीजों से उपचार के विषय में जानकारी ली। 
    मा0 मंत्री जी ने कहा कि डायलिसिस यूनिट से गरीब मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा। उन्होने कहा कि डायलिसिस यूनिट से जिन मरीजों का रोग बढ जाता है जिनकी किडनी का दोष बढ जाता है तो उस किडनी के दोष के सुधार के लिये इलाज यूनिट के द्वारा किया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने डायलाइजर री प्रोसेसिंग रुम, आटो क्लेब मिक्सिंग रुम, आर0ओ0प्लान्ट,टायलेट आदि का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि इसी प्रकार का एक दूसरा कक्ष बराबर में बनाया जाये, रुम का स्टीमेट शीघ्र बनाया जाये जिससे एक कक्ष और बनया सके जिसमें और मरीजों को भर्ती कराया जा सके। 
    इस अवसर पर मा0 विधायक शहर डा0 अरुण कुमार, बिग्रेडियर आर0वी0सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री विनीत कुमार शुक्ला, यूनिट का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।   

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.